कादीपुर/अखंड नगर थाना क्षेत्र देवनगर बाजार के पास रामपुर मोड पर बाइक चालक का हुआ एक्सीडेंट सूत्रों से पता चला कि बाइक चालक शशि कपूर निवासी अर्शिया बाजार बताया जा रहा है। दो चक्का मोटरसाइकिल से हुआ एक्सीडेंट रामपुर चौराहे के पास अखंड नगर एक्सीडेंट होने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल मौके पर एंबुलेंस पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर के लिए ले गई है।
के मास न्यूज कादीपुर
In