थाना अखंडनगर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

0
19

आज अखंडनगर थाना की पुलिस टीम प्र०निरी० श्याम सुंदर की अगुवाई में दो अभियुक्त जिनका नाम अंकित गौड़ पुत्र देवी प्रसाद ग्राम हरथुआ बभनपुर थाना अखंडनगर तथा मोहित निषाद पुत्र स्व०राम केवल निषाद ग्राम हरथुआ बभनपुर थाना अखंडनगर के निवासी हैं। इनके पास आठ अदद जूट की बोरी में चार कुंतल गेंहू, दो अदद पासबुक, एक अदद आधार कार्ड तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो बरामद बरामद अंकित गौड़ पर मु०अ०स०86/24, 323,504,506भा०द०वि० की धारा पहले से ही लगी है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र०निरी० श्याम सुंदर उ०नि०ज्ञानेश दूबे का०धर्मेन्द्र कुमार तथा का०रोहित कुमार है।

के मास न्यूज़
बेलवाई सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + two =