अखंड नगर/सुलतानपुर
सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर में स्थित भूनेश्वर शिव धाम बिलवाई में आज सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव धाम मंदिर विलवाई कांवड़ लेकर आते रहे श्रद्धालुओं विशेष कर इस महीने मे इतनी बड़ी संख्या मे लोग दर्शन करने एवं जलाभिषेक करने आते है इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि लम्बी कतार मे लोग खड़े हुए थे यह मंदिर बहुत पुराना हैं प्रशासन के लोग इतनी धूप मे खड़े होकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाते रहे अखण्ड नगर थाने के इंस्पेक्टर राघवेन्द्र यादव मय पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतू अपने पूरे प्रशासन के साथ इस चमचमाती धूप मे खड़े रहे जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई दिक्कत नही आई हो और मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ शांति व्यवस्था कायम की।
राम नरेश केमास न्यूज अखण्ड नगर