मृतक की बाडी को रास्ते में रोक कर परिजनो ने जताया विरोध, मौके पर क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर माने परिजन

0
19

 

दोस्तपुर /अखंड नगर

सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मीरप्रतापपुर (फैजुल्लापुर) की है। दो पक्षों में 6 जनवरी को मारपीट होने से पीड़ित के पिता को गंभीर चोट लगने के कारण बी एच यू में इलाज के दौरान कल दिनांक 21/07/25 को मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजन मृतक की बाडी पिकअप से लेकर थाने आ रहे थे कि रास्ते में पुलिस द्वारा गाड़ी रोक देने से पीड़ित नाराज होकर न्याय की मांग करने लगे मौके पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने पीड़ित को समझा बुझा कर लोगों को शान्त करवा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मारपीट की घटना जनवरी माह की समय लगभग सुबह 6 बजे की है। घटना के दिन सतेंद्र दूबे पुत्र हरिशंकर दूबे अपने घर पर बैठे थे कि गांव के ही धर्मेन्द्र पुत्र राजीतराम, देवेंद्र, राघवेंद्र, विजेंद्र पुत्रगण विनायक दूबे व शीला पत्नी धर्मेन्द्र, शशिकला पत्नी विजेंद्र, प्रदीप पुत्र देवेंद्र व अमन पुत्र धर्मेन्द्र, आलोक पुत्र राघवेंद्र ने पीड़ित सतेंद्र दूबे को लाठी डंडे व लोहे की रॉड से घर में घुस कर बुरी तरीके से मार पीट दिए थे जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई बीच बचाव करने गई पुत्र वधू पूनम पत्नी विवेक दूबे के हाथ पैर में काफी चोट लगी है । सतेंद्र दूबे के द्वारा थाने में तहरीर दिया गया था जिसमें भारतीय न्याय संहिता 333,115,352,351,324,125, व 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित सतेंद्र दूबे की नतिनी परी को भी काफी चोट बीच बचाव के दौरान लग गई थी। थाने में आज दिनांक 22/07/25 को पुनः विवेक पुत्र स्वर्गीय सतेंद्र दूबे के द्वारा तहरीर दिया गया ।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + twenty =