अखंडनगर हत्याकांड में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल।दो आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद,घायल भेजा गया सीएचसी अखंडनगर।अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुए उमाशंकर दूबे हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपितों को दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी अखंडनगर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार उमाशंकर दूबे की हत्या के मामले में थाना अखंडनगर पर मुकदमा संख्या 282/25 धारा 103(1)/351(3)/3(5) बीएनएस दर्ज है। इसी प्रकरण में वांछित अभियुक्त विवेक उर्फ पिल्लू पुत्र राजेश कुमार तथा आशीष पुत्र हवलदार निवासी ग्राम खुशामदपुर,थाना अखंडनगर की तलाश पुलिस कर रही थी।बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास को जाने वाली एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा कच्चे मार्ग के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विवेक उर्फ पिल्लू के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई।मौके से पुलिस ने विवेक और उसके साथी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक तमंचा .315 बोर,एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर भेजा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर