गांव-गांव जाकर पशुओं का हो रहा टीकाकरण

0
1

अखंडनगर/ बेलवाई

आज ग्राम सभा कलान में पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गाँव गाँव जाकर पशुओं में होने वाली बिमारी खुरपका-मुंहपका (f.m.d-cp) का 6वां चरण अभियान 23-07-2025 से 05-09-2025 तक चलाया जा रहा है। यह टीका गोवंशी तथा महिषवंशी में बिमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है। इस अभियान में पशु चिकित्साधिकारी डा.सिकंदर अब्बास, Leo. सतेन्द्र कुमार, पैरावेट-महेन्द्र कुमार, पैरावेट-श्याम बहादुर, वेट फार्मासिस्ट-सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में टीकाकरण सम्पन्न हुआ।

के मास न्यूज़

बेलवाई सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =