गरीब जनता को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाने के लिए बचन बध्द हूं- प्रधान पति जोगी मिश्रा

0
0

भियांव अम्बेडकर नगर :- भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुनदासपुर में पंचायत भवन बन कर हुआ तैयार। अच्छी डिज़ाइनों के साथ रँगाई पुताई का काम पूरा हो चुका है। प्रधान पति ने बताया कि गांव के विकास के लिये हम हमेशा प्रयासरत हैं। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति को मिले इसके लिये हम दिनरात प्रयास कर रहे हैं। और बहुतो को जो भी योजना आयी उसको दिलाने का काम किया है।चाहे पेंशन हो, आवास हो, सड़क हो राशन कार्ड हो,उज्वला योजना के तहत गैस हो सबको लाभ दिलाने का काम किया है। अगर फिर जनता प्रधान बनाती है तो हर गरीब को जो जिस लायक लाभ लेने के लिये रहेगा उसको निःस्वार्थ भाव से लाभ दिया जायेगा। और ग्राम सभा को मॉडल गांव बनाने का काम करूंगा। जो पूरे जिले में उदाहरण बनेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें