बेरमा/अम्बेडकरनगर:-
*जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं सम्बन्धित अधिकारी*
यह मामला भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बेरमा का है। सफाई कर्मचारी रामनाथ निषाद पुत्र हरिचरन के अनुसार नाली विवाद को लेकर आये दिन गाली गलौज होता चला आ रहा है। गांव के कुछ दबंग व्यक्ति के द्वारा सरकारी नाली को रास्ता बना कर यूज किया जा रहा है। बारिस के मौसम में जल निकासी की समस्या आ जाती है घर और खेत मे पानी भर जाता है। नाली को कटाकर पानी निकालने की कोशिश करने पर कुछ दबंग लोग मार पीट पर आमादा हो जाते हैं। जिसको लेकर पीड़ित थाने से लेकर जिलाधिकारी तक तहरीर दे चुका है। जिलाधिकारी महोदय का आदेश भी हो चुका है कि सम्बन्धित अधिकारी जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करें। पर छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों के कानों तक जूं तक नही रेंग रही है। कही इनकी सुनवाई नही हो रही है। जबकि गाटा संख्या 663 सरकारी नाली है फिर भी रास्ता बना दिया गया है। इसी को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट भी हो गयी थी पीड़ित बाहर रहने को मजबूर हो गया था। पीड़ित रामनाथ निषाद का आरोप है कि ग्राम प्रधान के सह पर ये सब किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं सम्बन्धित अधिकारी दर दर भटकने को मजबूर है पीड़ित
In
