अंबेडकर नगर /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन खतौनी एवं वरासत के प्रकरणों का जायजा लेने आरिया बाजार विकासखंड अकबरपुर एवं ग्राम दहीरपुर पहुंचे। आरिया बाजार में खतौनी एवं वरासत के कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए थे ।जिसमें समस्त आवेदकों का खतौनी एवं वरासत दर्ज किया जा चुका था। मौके पर आरिया बाजार के लेखपाल छुटकन प्रजापति उपस्थित थे। वही दहीर पुर में कुल खतौनी एवं वरासत से संबंधित 15 आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिनमें 12 आवेदकों का खतौनी/ वरासत दर्ज किया गया था। बाकी 3 आवेदकों का आवेदन पत्र में त्रुटि होने के कारण वरासत दर्ज नहीं की जा सकी, प्रक्रिया की जा रही थी ।मौके पर लेखपाल उमापति उपाध्याय उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने ग्राम दहीर पुर के मृतक राम लौट के घर पहुंचे जिनके पुत्र राजेंद्र वर्मा से बात कर वरासत एवं खतौनी के प्रकरण को जाना ।उन्होंने अवगत कराया कि वरासत एवं खतौनी दर्ज करा दिया गया है
जिलाधिकारी खतौनी एवं वरासत के प्रकरणों का जायजा लेने आरिया बाजार विकासखंड अकबरपुर एवं ग्राम दहीरपुर पहुंचे
In
