जलालपुर/अम्बेडकर नगर
इसरार अहमद की रिपोर्ट
*पं.जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर साइकिल यात्रा के जरिए विधायक सुभाष राय ने दिखाया पूरा दम खम*
*वरिष्ठ सपा नेता व जलालपुर से शानदार विधायक मा. सुभाष राय विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव युवा सपा नेता बृजेश यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई साइकिल यात्रा*
छोटे लोहिया की उर्फियत से मसहूर वरिष्ठ समाजवादी चिंतक एवं नेता रहे स्वर्गीय पं.जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आज सपा नेताओं पदाधिकारियों द्वारा राम गढ़ से साइकिल यात्रा निकालकर जनजागरण किया गया। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के राम गढ़ से वरिष्ठ सपा नेता व विधायक जलालपुर से सुभाष राय विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव बृजेश यादव आदि के नेतृत्व में साईकिल यात्रा राम गढ़ नेवादा से होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंची।
In
