अंबेडकर नगर। पत्रकार की हत्या उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश को भयमुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने के दावे की पोल खोल कर रख दिया है। प्रदेश में आए दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही है। अभी प्रतापगढ़ जिले में जिले के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की नृशंस तरीके से हत्या कर दी जाती है। और स्थानीय प्रशासन लीपापोती में जुटा रहा। लेकिन जब पत्रकार संगठनों ने आवाज उठाई तो प्रशासन बैकफुट पर आते हुए अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गया है। इस प्रकरण में सीबीआई जांच के साथ स्थानीय पुलिस की भी कार्यशैली की जांच होनी चाहिए। संगठन मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी, एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करता है। जिसे सरकार को अविलंब पूरा करना चाहिए। उक्त बातें अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने प्रतापगढ़ जिले में हुई पत्रकार की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए कहीं। सुभाष गुप्ता ने पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून को भी लागू करने की मांग सरकार से की। वही उपजा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संरक्षक मनीष मिश्र, जिला संरक्षक बचुली मिश्र,महामंत्री अरुण मिश्रा एवं उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए उपजा की मांग को सरकार को पूरा करते हुए पीड़ित परिवार की मदद करने की बात कही। संगठन के कोषाध्यक्ष अरविंद तिवारी, जिला सचिव अखंड प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष इसरार अहमद , विमल सिंह, गिरीश मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, दुर्गेश पांडे, अभिषेक श्रीवास्तव, अनुज यादव, ओम प्रकाश पांडे, जितेंद्र भार्गव, महेंद्र मिश्र, नरेंद्र तिवारी, प्रशांत सिंह, दिलीप सोनी, शाहनवाज हुसैन, मुकीम खान आदि पत्रकारों ने पत्रकार की मौत पर दुख प्रकट करते हुए घटना पर रोष प्रकट किया।
प्रदेश में आए दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही
In
