अम्बेडकरनगर :- भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सब के दुःख सुख में साथ देने वाले युवाओं के चहेता डॉ रजनीश सिंह सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोई भी घटना दुर्घटना हो सब मे पहुँच कर हर सम्भव मदद करने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसे में कुछ दिन पूर्व इस्माइल पुर में हुई सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरा गांव शोक में डुबा है ऐसी विकट परिस्थितियों में पहुँच कर मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर हर सम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया। श्रवण सिंह की दादी जोकि 90 वर्ष की थीं मृत्यु हो जाने पर कबीरहा घाट पर पहुँच कर दाह संस्कार में शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम सभा किशुनदास पुर के भावी प्रधान पद प्रत्याशी सोनू उपाध्याय, सलिल यादव,अली असगर,प्रह्लाद शर्मा, सर्वेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
In
