अंबेडकर नगर
जनपद मुख्यालय पर कई वर्षों से संचालित हो रहे क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव रामलीला मैदान शहजादपुर मे पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। वहीं तमाम नेताओं ने भी शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। वहीं तमाम नेताओं ने भी शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी। भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा।इस कार्यक्रम के दौरान क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव नरेंद्र श्रीवास्तव मसूद अहमद विशाल मेहरोत्रा अखलाक खान रेनू त्रिभुवन दिवाकर सिंह प्रवीण मेहरोत्रा आशू मेहरोत्रा ज्ञानेश चौरसिया वसीम जितेंद्र रीता इंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।
