भियांव/अम्बेडकर नगर : भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशुनदासपुर निवासी सन्तोष कुमार ने चुनावी रण में ताल ठोक दिया है। गांव में घर घर जाकर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार शुरू करते ही विपक्ष के होश उड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान होने के बाद गांव में विकास की गंगा बहेगी। सबका सम्मान होगा । कोई जाति भावना नही रहेगी। हर जाति के लोगो का कार्य होगा। सबका साथ सबका विकास होगा।
In
