सपा,बसपा,कांग्रेस के बाद अब अपना दल पार्टी को लगा बड़ा झटका अपना दल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार सेन ने थामा AIMIM का दामन

0
0

अम्बेडकरनगर :-
आज दिनांक 2/4/2021दिन जुमा अपना दल पार्टी के जिलाध्यक्ष जनाब डॉक्टर अशोक कुमार सेन जी ने AIMIM पार्टी के प्रदेश सचिव व टांडा विधानसभा के भावी विधायक जनाब इरफ़ान पठान साहब के हाथों AIMIM पार्टी का दामन थाम लिया !

डॉक्टर अशोक कुमार सेन जी ने बताया मौजूदा दौर मे अगर कोई पार्टी इस मुल्क के मजलूमों की आवाज़ उठा रहीं हैं तो वो AIMIM पार्टी है और AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद सांसद माननीय असदुद्दीन ओवैसी जी इस मुल्क के एक सच्चे और काबिल लीडर है जो मजलूमों के हर मुद्दे को सड़क से लेकर सांसद तक मजबूती के साथ उठाते हैं और यही वजह थी जो हमने AIMIM पार्टी के साथ मजलूमों की लड़ाई लड़ने का इरादा किया और माननीय प्रदेश सचिव इरफ़ान पठान साहब के हाथों AIMIM पार्टी दामन थाम लिया

आपको बताते चलें डॉक्टर अशोक कुमार सेन जी पूर्व मे कटेहरी,विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकें हैं।

बसखारी से मोहम्मद कौसर की रिपोर्ट

In