अम्बेडकर नगर -जमीयतुल उलेमा की टीम ने रमजान के इस पाक महीने में वैशिक महामारी कोरोना काल के दौरान गरीबो के परिवार के चेहरे पर खुशी एवम मुस्कान लाने के लिए गरीबों में रसद एवम ईद किट वितरित किया ।
अंबेडकर नगर की शाखा जमीयत उलेमा हिंद लगातार धार्मिक सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देती आ रही है इसी क्रम में अंबेडकर नगर जिले की कमेटी ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के परिवार को राशन किट वितरित किया जमीयत उलेमा अंबेडकरनगर के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती महबूब उर रहमान कासमी ने बताया कि यह कमेटी हमेशा सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देता रहा है और इस कोरोना जैसी महामारी में चल रहे लॉकडाउन मैं लोगों के सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है और इस महामारी में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईद भी है इसलिए जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी व मुस्कान खुशहाली लाने के उद्देश्य से राशन व ईद का किट वितरण किया जा रहा है।
मो कौसर की रिपोर्ट
