जलालपुर के पट्टी के पास हुआ भयंकर हादसा,एक की मौत

0
0

अम्बेडकरनगर। जलालपुर के पट्टी के पास हुआ भयंकर हादसा। जिसमें मुरवा निवासी विद्यासागर अग्रहरि पुत्र हरिश्चन्द्र थाना जलालपुर की मृत्यु हो गयी है। ए आर टी ओ हाई वे पर चेकिंग कर रहे थे । और एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर चालान करने के बाद ट्रक ड्राइवर ने ए आर टी ओ को मारने के लिए ट्रक ए आर टी ओ के सरकारी गाड़ी के पास लगा दिया ए आर टी ओ ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे कि ट्रक ड्राइवर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमे 1 पुरूष की मृत्यु हो गयी और एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। वहीं पर 1 पुलिस कर्मी को जो ए आर टी ओ साहब के ड्राईवर है उनको भी सर में चोटे आयी हैं । महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ग्रामीणों ने ए आर टी ओ की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया । डी यम सैमुअल पाल यन व कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुँच कर मोयना किया। डी यम साहब ने बताया मृतक के परिवार को सरकार के योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा की ये हिट एंड रन का केश है ट्रांसपोर्ट विभाग से भी बात कर उनसे भी मदद दिलाई जाएगी। और ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी

In