थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे की पहल से साथ-साथ रहने को राजी हुए पति -पत्नी काफी दिनों से अलग -अलग व्यतीत कर रहे थे जीवन

0
0

अम्बेडकरनगर। वैवाहिक जीवन की शुरुआत के बाद से ही पति पत्नी के रिश्ते में आए दरार के कारण काफी दिनों से अलग रह रहे पति पत्नी बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे की सूझबूझ व सराहनीय पहल के बाद एक दूसरे के साथ राजी खुशी से रहने तैयार हो गए। जिस पर जरूरी लिखा पढ़ी के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि संगीता विश्वकर्मा पुत्री महेंद्र विश्वकर्मा निवासी तेंदुआ थाना बसखारी जनपद अंबेडकरनगर का विवाह विनय कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय संतराम विश्वकर्मा निवासी मकरही थाना आलापुर जनपद अंबेडकर नगर के साथ हुआ था। लेकिन आपसी तनाव के चलते पति पत्नी के बीच के संबंध खराब हो गए थे। जिस कारण काफी दिनों से दोनों अलग अलग रह रहे थे। जिसमें पत्नी संगीता विश्वकर्मा के द्वारा अपने पति विनय कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए परिवार परामर्श केंद्र पुलिस ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस मामले में बसखारी पुलिस को जांच कर अभियोग पंजीकृत करने का आदेश भी निर्गत किया गया था। जिस पर बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने दोनों पक्षों को थाना परिसर में तलब कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते हुए अपनी सूझबूझ से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया। जिस पर पति पत्नी राजी खुशी से अपनी गलतियों को मानते हुए और पुनः भविष्य में कोई गलती ना करने का आश्वासन देते हुए एक साथ रहने को राजी हो गए। संगीता विश्वकर्मा के द्वारा निकट भविष्य में इस संदर्भ में कोई मुकदमा ना पंजीकृत कराए जाने का आश्वासन देने के बाद पति विनय विश्वकर्मा अपनी पत्नी संगीता विश्वकर्मा को अपने घर लेकर चले गए।इस दौरान संगीता बर्मा के परिजनों के साथ विनय विश्वकर्मा के परिजन एवं दोनों गांव के कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। वह इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि संगीता विश्वकर्मा के द्वारा अपने पति पर आरोप लगाते हुए परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था।लेकिन पत्नी संगीता एवं पति विनय कुमार एक साथ रहने को राजी हो गए।जिन्हें जरुरी लिखा पढ़ी के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें