दबंगई के बल पर जबरन खतौनी पर किया जा रहा है अवैध कब्जा पीड़ित ने लगाया आरोप

0
0

अम्बेडकर नगर 14 जुलाई 2021

तहसील अकबरपुर क्षेत्र के सेहरी सिकरोहर निवासी राजेश कुमार पुत्र स्व हीरालाल की नम्बरी खतौनी सुदा जमीन है । जिसपर पीड़ित वर्षों से खेती करता आ रहा है। और सामने रोड के किनारे मड़हे के अंदर गुमटी में चाय की दुकान कर अपना व अपने बच्चो का जीवन यापन कर रहा है। जिसपर विपक्षी बरसाती पुत्र राम बरन निवासी भैरम पूरा ने जबरन पीड़ित के दुकान के सामने मिट्टी गिराकर औरुध्द कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से लेकर जिला अधिकारी तक किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। अब पीड़ित मजबूर हैं अपने परिवार के जीकोपार्जन के लिए क्या करे । न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है पीड़ित।

In