भुजगी /अम्बेडकर नगर- *दबंगो ने काटा बिजली कनेक्शन का तार , जैतपुर थाना प्रभारी ने तहरीर लेने से किया मना*
यह मामला जैतपुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा भुजगी(मढवरपुर) का है। राजकुमारी पत्नी हरीलाल के नाम बिजली कनेक्शन है। राजकुमारी के अनुसार उनके गांव के ही विपक्षी बाबूलाल पुत्र रामश्री ने पुरानी रंजिश से खम्भे से बिजली का तार 9 अक्टूबर 2020 को शाम4 बजे काट दिया गया। जिसको लेकर राजकुमारी ने 10 अक्टूबर को थाना प्रभारी जैतपुर को लिखित तहरीर देने का प्रयास किया लेकिन थाना प्रभारी ने तहरीर लेने से मना कर दिया। जिसको लेकर राजकुमारी के मन मे भय बना हुआ है। की जब भी बिजली का तार लगायेंगे तो काट दिया जाएगा जबकि कनेक्शन है । फौजदारी न हो जाय इसको लेकर भय बना हुआ है । उन्होंने बिजली हेल्पलाइन नंबर पर काल किया और वहाँ से आश्वासन मिला कि पूरी सहायता की जाएगी।
दबंगो ने काटा बिजली कनेक्शन का तार , जैतपुर थाना प्रभारी ने तहरीर लेने से किया मना
In
