पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रोड पर निकाला गया कैंडल मार्च

0
0

सरवन क्षेत्र /अंबेडकरनगर

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । और रोड पर कैंडल मार्च निकाला गया जम्‍मू-कश्‍मीर में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। वहीं तमाम नेताओं ने भी शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। वहीं तमाम नेताओं ने भी शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयप्रकाश और पवन गोस्वामी ने कहा, ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी। भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस कार्यक्रम के दौरान पॉलिटेक्निक के तमाम छात्र और सरवन क्षेत्र पुलिस चौकी के सिपाही उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें