प्राथमिकी न दर्ज होने के कारण मृतका के भाई ने कप्तान साहब से लगायी न्याय की गुहार

0
0

अंबेडकरनगर।
थाना जलालपुर क्षेत्र के गंजा में पिछले दिनों एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पश्चात् मायका पक्ष से आये भाई नेे ससुराली जनों पर जहर खिलाकर वारदात को अंजाम दिये जानेे का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी किन्तु अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है जिसे लेकर मृतका के भाई ने कप्तान साहब! से मिलकर न्याय की फरियाद किया है।
घटना 24 अप्रैल की है। उक्त थाना क्षेत्र के गंजा में रेनू विश्वकर्मा ससुराल घर में गंभीरावस्था में तड़प रही थी जिसकी सूचना किसी तरह उसने अपने मायका जहांगीरगंज थाना अन्तर्गत बौरांव भाई को दिया। कुछ देर पश्चात् भाई दुर्ग विजय व अन्य परिवारीजनों को लेकर आया तो काफी परेशान बहन को देखकर सभी के होश उड़ गये और उस दौरान ससुराली जन इलाज की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे थेे और पूंछने पर उल्टे पति व उनके परिवार भद्दी-भद्दी गाली देते जान से मारने की धमकी तक दे डाले।
आनन-फानन में भाई व उसके साथ के लोगों ने अस्पताल पहुॅचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और भाई को यह घटना जहर से होना बताया।
घटना की जानकारी पर पुलिस पहुॅची जिसने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर भाई दुर्ग विजय ने थाने में पति सुनील पुत्र ओमप्रकाश, माॅ व दो बुआ को नामजद करते हुये तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया है कि 2009 में बहन की शादी उस दौरान ससुराली जनों की मांग के अनुसार दान दहेज देकर धूमधाम से किया था। विदाई के बाद बहन रेेनू को प्रताड़ित करने लगे और समय-समय पर पैसे की मांग भी करते रहे। कुछ साल पहले 2 लाख रूपये मुहैय्या कराने के लिए कहे जिसमें असमर्थता जताया, इन सभी कारणों से रेनू को जब भी मर्जी में आता था पति व उनका परिवार प्रताड़ित करता रहा किन्तु हम लोग इसलिए टाल-मटोल करते रहेे कि यह पारिवारिक मामला है, एक न एक दिन सब ठीक हो जायेगा।
मृतका के भाई दुर्ग विजय के अनुसार घटना की तहरीर थाने के दरोगा जगविन्दर सिंह लिये और अपना मोबाइल नम्बर भी दिये जिनके द्वारा तहरीर बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा था किन्तु हम लोगों ने उनके अनुरूप कार्य नहीं किया, थाने में रविवार तक प्राथमिकी दर्ज होने के बावत सम्पर्क किया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी।
दुर्ग विजय ने बताया कि सोमवार को कप्तान साहब से मिलकर उन्हे तहरीर दिया है और दहेज लोभियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ पुलिस द्वारा मामले में अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने की हकीकत से रूबरू कराया है।
उक्त के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदुम्न कुमार सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया जिन्होने काल रिसीव करते हुये बताया कि जब पीड़ित पक्ष ने तहरीर ही नहीं दिया है तो किस आधार पर मुकदमा व अन्य कार्यवाही की जाय, तहरीर मिलने पर जैसी स्थित आयेगी, कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें