भियांव/अम्बेडकर नगर :- चुनाव नजदीक आते ही वोटर को अपने पाले में करने के लिए हर पार्टी के प्रत्याशी हर प्रकार की हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में सत्ता पार्टी के जुझारू युवा नेता एवं टिकट के प्रबल दावेदार दीपक शुक्ला ‘मनीष’ ने भियांव मध्य के गांवों में अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाल शक्ति का प्रदर्शन किया। भारी संख्या में जन समूह को देख लोग गदगद हो गए। दीपक ने लोगो से अपील करते हुए समर्थन मांगा। सबका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए साथ देने की अपील किये।
In
