भियांव अम्बेडकर नगर:-
भियांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदरा के निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र स्व. पुद्दू यादव ने 16वी रैंक पाकर छेत्रिय वन अधिकारी बन गए। इन्होंने 2018 में फॉर्म भरा था जिसका रिजल्ट आ गया । इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा विन्देश्वरी देवी इण्टर कालेज तुलसीपुर आज़मगढ़,और इण्टर सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही तथा MSe. कानपुर से उत्तीर्ण किया। और तैयारी दिल्ली से किया । विनोद कुमार यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया। बाल्यावस्था में ही इनके पिता जी का स्वर्गवास हो गया था। इनके पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च इनके राम जैसे बड़े भाई राम नारायण यादव ने उठाया। जो परिवहन विभाग में बाबू हैं। विनोद कुमार यादव 5 भाइयों में सबसे छोटे हैं। ये लगातार अपनी मंजिल पाने के लिए 7 साल घर नही आये जिसके कारण माँ रोती रहीं । शादी विवाह के लिए भी घर के लोग दबाव बनाने लगे लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य पाने के लिए अड़े रहे। और शादी नही की। जब मा रोते रोते परेशान हो गईं तो 1 दिन के लिए घर आये और अपने पूरे परिवार से मिलकर पुनः वापस चले गए।
ये सबका श्रेय अपने बड़े भाई राम नारायण यादव को देते हैं जो कि पिता की ना मौजूदगी में सारा खर्च उठाने का काम किया। उन्होंने सभी देशवासियों को एक सन्देश देने का काम किया कि कड़ी मेहनत और लगन से अपनी लक्ष्य को पाने के लिए सब कुछ त्याग कर दिया। इस खुशी के मौके पर पूरे गांव व आस पास के लोग बधाई दे रहे है।
