अंबेडकर नगर
कटका थाना क्षेत्र के निमटनी गांव निवासी चौथी गुप्ता अपनी साइकिल से उसी गांव से निकली – सड़क पर दुकान से सामान खरीद कर लौट रहे थे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। गांव के कुछ ही दूर पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर वृद्ध का पैर टूटा लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दिया और 112 डायल किया सूचना के उपरांत पहुंचे 112 पुलिस कर्मियों ने वृद्ध को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत हो गई मौत की सूचना सुन गांव वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया थाना अध्यक्ष कटका विजय प्रताप तिवारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर और धान कुटाई की मशीन को अपने कब्जे में लेना चाहे पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक वृद्धि के घर ट्रैक्टर को रोककर पड़े रहे मामला ना सुलझा देख कई थाने की पुलिस बल घटनास्थल पर रही तैनात फिर भी कुछ निष्कर्ष ना निकल सका सूचना पर पहुंचे मामला बिगड़ता देख दो क्षेत्राधिकारी व एडिशनल एसपी फिर भी नहीं सुलझ सका अब तक मामला आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजन जब तक घर ना आ जावे तब तक यहीं पर रखा जाए । देर रात तक समझाने बुझाने पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने मृतक के परिजन को आश्वासन दिया कि सरकारी सहायता हेतु किसान दुर्घटना के तहत 5 लाख रुपये दिलाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर से साइकिल चालक में हुई टक्कर हुई मौत
In
