सालों से गिरी रोड लाइट लोगों के कर्मो पर आँसू बहा रहा राहगीर अंधेरे में जाने को मजबूर

0
0

जलालपुर/अम्बेडकर नगर 18 जुलाई 2021 रविवार

तहसील क्षेत्र जलालपुर के थाना कटका के अंतर्गत मुण्डेहरा बाजार अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। यहां की बेबस जनता जान हथेली पर लेकर अपने गंतव्य पर जाने को मजबूर हैं। जरा सी बारिश होने पर डबल नहर पर बनी पुलिया में पानी भर जाता है जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सुधि शासन प्रशासन नही ले रहा है। सालों से गिरी रोड लाइट अपने कर्मो पर रो रहा है। उसको उठाने वाला कोई नही है। अंधेरे में मजबूर राहगीर भगवान के भरोसे ही जाने को मजबूर हैं। हो भी न क्यों जो पुराने जमाने से चली आ रही है ये सबसे पुरानी बाजार है इस बाजार में डबल नहर है। कुछ दिन पहले ही इसी नहर की रोड खराब होने की वजह से एक ट्रक पलट गया था । हजारों की संख्या में लोगो का आवागमन रहता है। यहाँ तक की लॉक डाउन होने के बावजूद भी सभी दुकाने खुली रहती हैं । जबकि कुछ ही दूरी पर थाना कटका है लेकिन लोगो को कोई फर्क नही पड़ता। क्योंकि पुलिस के सह पर ही सारी दुकाने खुली हुई हैं। लोग खुलेआम बिना मास्क के घूमते नज़र आ रहे हैं।

In