35 वर्षीय युवक की नाले में गिरकर हुई मौत

0
17

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* नगर जलालपुर के रामलीला मैदान स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र मनीष मिश्रा उर्फ बिक्कू मंगलवार देर शाम कोतवाली के सामने नगर पालिका परिषद जलालपुर द्वारा बनाए गए खुले नाले में अचानक गिर गया और काफी देर तक नाले में पड़ा रहा किसी राहगीर की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया ।सूचना मिलने पर जलालपुर पुलिस ने पहुंच कर शव को नाले से बाहर निकलवाया वहां पर मौजूद परिजनों को शव का पंचनामा भर सौंप दिया । मृत्यु के कारण को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चा है कि ठंड लगने के कारण ही युवक की मौत हो गई या फिर नाले को पार करते समय अचानक गिर गया जिससे युवक की मौत हो गईl यदि नगर पालिका द्वारा इस तरह के खुले नाले को ढक्कन लगवा कर बंद कर दिया गया होता तो यह घटना ना घटती। इसी तरह नगर मे और भी खुले हुए नाले हैं जिसमें तमाम लोग बाइक व जानवर गिरकर घायल हो चुके हैं फिर भी इन नालों को नगर पालिका जलालपुर द्वारा ढकने का काम नही किया जा रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − seven =