भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशरीनन्दन त्रिपाठी के भुजगी स्थित कार्यालय पर 30 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाया गया

0
277

*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशरीनन्दन त्रिपाठी के भुजगी स्थित कार्यालय पर 30 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाया गया*
भुजगी/अम्बेडकरनगर 8 नवम्बर:- विधानसभा 280 जलालपुर के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशरीनन्दन त्रिपाठी के भुजगी स्थित कार्यालय पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 30 बालिकाओं का खाता खुलवाया गया। इसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रेमशीला यादव जी रहीं।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रेमशीला यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के नेतृत्व मे सरकार सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं एवं बच्चियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, मान सम्मान एवं समृद्धि पर जोर दिया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है इसमे 0 से लेकर 10 वर्ष तक की बच्चियों का खाता खुल सकता है और बेटी के 18 वर्ष पूरे होने के बाद धन निकासी की व्यवस्था है । केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार का पूरा ध्यान महिलाओं की समृद्धि पर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष श्री राजाराम मौर्या जी ने कहा कि भाजपा शासन मे गुंडाराज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है इससे हमारी बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं । यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व मे प्रदेश से जंगल राज समाप्त कर दिया गया है माफियाओं के अवैध संपतियों को जब्त किया गया अब प्रदेश की जनता इन माफियाओं के चंगुल से मुक्त हो चुकी है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री केशरीनन्दन त्रिपाठी ने कहा कि इस नये कार्यालय पर सरकार की लाभकारी योजनाओं की शुरुआत हो गयी है। सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं को इस कार्यालय के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। जमीनी स्तर पर उतर कर गरीब परिवार के हर जाति के लोगो को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाने का कार्य करते रहेंगे।इस वैश्विक महामारी कोविड19 को देखते हुए सेनिटाइजर वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह जी,विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद श्रीवास्तव जी, श्री सुरेन्द्र मिश्रा जी, जिला संयोजक श्री शंभूनाथ पाठक जी,मण्डल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, बबलू तिवारी जी, केतन यादव, जिला प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 7 =