अम्बेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के भीमसेन पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मुस्कुराई थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर ने दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी राजीव कुमार पुत्र राम किशोर ग्राम मुस्कुराई थाना जैतपुर का निवासी है रास्ते का विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगता है गाली का विरोध किया तो विपक्षी लाठी डंडे से मारने लगा जिससे दाहिने पैर में काफी चोटें आई हैं विपक्षी रास्ता नहीं दे रहा है उक्त रास्ते के लिए गांव के लोग अपनी जमीन दे रहे हैं केवल विपक्षी नहीं दे रहा है उक्त जमीन बंजर है फिर भी विपक्षी अपनी सर्कसी के बल पर किसी की बात भी नहीं मान रहा है और हमेशा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
In





