अंबेडकर नगर/सांप का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं ऐसा होना भी लाजिमी है क्योंकि जहरीले सांप काटने पर अगर समय से इलाज न हुआ तो जिंदगी भी जा सकती है लेकिन कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज बाजार निवासी अब्दुल जब्बार ऐसे शख्स हैं जो सांपो से खिलौने की तरह खेलते हैं और पलक झपकते ही कोबरा जैसे भयंकर सांप को भी पकड़ लेते है अब तक डेढ़ सौ से अधिक जहरीले सांप और अन्य जहरीले जन्तुओ को पकड़ कर सुरक्षित जगह छोड़ चुके हैं ।गांव व आसपास किसी के घर यदि सांप निकलता है तो अब्दुल जब्बार को ही बुलाया जाता है उन की इस कला की वजह से लोग उन्हें अब स्नैक केचर के नाम से पुकारने लगे हैं। अब्दुल जब्बार सांप पकड़ना व जहरीले जंतुओं से खेलना हालांकि खुद का शौक बताते हैं मगर वो आम लोगों को ऐसा करने से मना करते है वो बताते हैं कि उन्हें इस का अभ्यास हो गया है आम लोग बिल्कुल जहरीले सांप से छेड़छाड़ या पकड़ने की कोशिश न करें
जहरीले सांपों से खिलौने की तरह खेलते है अब्दुल जब्बार
In