बाबा के बुल्डोजर ने उजाड़ा गरीब दलित का मढ़हे का आशियाना खाली कराया सरकारी जमीन

0
54

जलालपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर में पीड़िता के अनुसार त्रिभुवन पुत्र हरदीन , बृजबली पुत्र स्व. फिरतूराम का मकान करीब 40 वर्ष पहले से बना हुआ था जो की खपरैल था व उससे सटा हुआ एक दलित एक हाथ से विकलांग का परिवार मढ़हे में गुजारा कर रहा था। कि पीड़िता के पड़ोसी ने उक्त जमीन को जोकि घूर गड्ढा बताया जा रहा था। पर न्यायालय में मुकदमा कराकर गिरवा दिया। अब गरीब दलित विकलांग व्यक्ति व उसके परिवार को रहने के लिए जगह नही है। पीड़ित परिवार कड़ी धूप में रहने को मजबूर हो गया है। उसके पशु को भी कड़ी धूप में रीढ़ की हड्डी को मजबूत करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन खाद्य गड्ढा की जमीन कागज में दर्ज है। और मा. न्यायालय के आदेश पर खाली नही किया गया। जिसके बाद आज बुल्डोजर ने उस जमीन को खाली करा दिया। सूत्रों की माने तो उसी गांव में कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों ने कई बीघा जमीन कब्जा किए हैं लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ गरीबों के मढ़हे उजाड़ रही है। बड़े लोगो पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। उधर पीड़ित के परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है

In