जैतपुर थाना क्षेत्र के कोड़रा के पास नदी में मिली 32 वर्षीय महिला की लाश

0
909

अम्बेडकरनगर :- जैतपुर थाना क्षेत्र के पक्खनपुर बिछैला के कोड़रा पुरवे के पास नदी में लगभग 32वर्षीय सबीना पत्नी अक़बर अली निवासी बंदीपुर की लाश मिली। जिसकी सूचना पर जैतपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह मय दल बल के साथ पहुँचे। शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा पता लगाकर मृतक के परिजन को बुलाया गया। परिजनों ने शव की पहचान किया तथा बताया कि मृतक मानशिक रूप से ठीक नही थी। भूत प्रेत की वजह से इनकी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। जो आज सुबह घर से कही चली गई। जिसकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन करते करते बनारस तक जाया गया जोकि मृतक का मायका है। परिजन ने बताया कि मृतक के 4 बच्चे हैं। उधर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

In