जलालपुर/ अम्बेडकरनगर
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में आज नरेन्द्र देव इण्टर कॉलेज जलालपुर में परीक्षा शुरू होने से पहले स्वागत समारोह आयोजित किया गया। छात्रों/छात्राओं का स्वागत फूल मालाओं से किया गया । जिससे छात्रों के अन्दर परीक्षा का कोई तनाव न रहे। किसी तरह से कोई भय न हो। बच्चे स्वच्छ मन से बिना किसी भय डर से परीक्षा दे सके। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान के साथ खुशी जाहिर हुई। बच्चें इस तरह के स्वागत से गदगद हुए और गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के केन्द्र व्यस्थापक लखमीचन्द ने बताया कि जिला के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश में परीक्षा से पहले बच्चों का फूलो से स्वागत किया गया ताकि उनके अन्दर परीक्षा का कोई तनाव न रहे। उन्होने बताया कि राम दुलार इण्टर कॉलेज अम्बरपुर, गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज नत्थूपुर लौधना, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुर पुर, बाबा प्रेम दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमैनी महुअल, आर पी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौरमेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेपुर, जीत बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेपुर कोपा, महा रानी निर्मला देवी अवनीश मेमोरियल इंटर कॉलेज मालीपुर, मां शारदा इण्टर कालेज नगपुर आदि विद्यालयों के 373 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं । ख़बर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिली कि कोई परीक्षार्थी अनुपस्थित हुआ हो। इस मौक़े पर वाय केन्द्र व्यवस्थापक सूर्यभान, स्ट्रेटिक मैजिस्ट्रेट अंकेश सरोज एवम् विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।