बर्फीली हवा से ठंड में इजाफा, गलन से ठिठुरा जिला

0
98

अम्बेडकरनगर। सर्दी के मौसम ने भयावह रूप धारण कर लिया है। सर्दी से राहत मिलने के बजाय सर्दी का सितम बढ़ गया है। मौसम के लिहाज से मंगलवार का दिन भी अमंगलकारी रहा। कारण सुबह कोहरे का, दिन में धुंध का और ठंडी हवा का प्रकोप रहा। इससे सुबह से लेकर शाम तक ठिठुरन हुई। सड़क से लेकर बाजार तक में सन्नाटा रहा। दफ्तरों में बेहद कम चहल पहल रही। लोग घरों अथवा अलाव के पास रहने को मजबूर हुए। मंगलवार की सुबह से ही भीषण कोहरे का प्रकोप रहा। दोपहर तक कोहरे की चादर फैली रहे। हालांकि दोपहर बाद कोहरा कम हो गया और हुई धूप बेअसर रही। इसका कारण बदली रही। उसपर तेज हवा चली। तापमान तो स्थिर रहा मगर गलन में कमी नहीं हुई। इससे मंगलवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज ठिठुरन वाला रहा। देर शाम को फिर कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया।आज और खराब हो सकता है मौसम: मौसम का मिजाज अस्थाई ही रहने वाला है। मौसम के फिर से बेहद सर्द होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बुधवार को फिर से मौसम के करवट बदलने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को कोहरे का असर रहेगा और धूप नदारद रहेगी। न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे आने की संभावना है। नीवकी कमी हो सकती है।

In