*अम्बेडकर नगर* ! ज़िला मुख्यालय अम्बेडकर नगर स्थित राजेश पांडेय कॉलेज ऑफ़ लॉ मे गुरुकुल आश्रम अयोध्या से चल कर आये गुरू एवं शिष्य का कालेज के प्रबंधक नलिनेश तिवारी द्वारा फल वितरण एवं दक्षिणा देकर किया गया स्वागत l इस मौके पर कॉलेज के विधि प्रवक्ता विजय शंकर मिश्र एवं अम्बरीश कुमार पाण्डेय ने विधि की जानकारी दी गयी l इस अवसर पर कालेज के समस्त प्रवक्तागण / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
In
  
        
            
		







