प्रेक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम का किया व्यापक निरीक्षण

0
107

अंबेडकर नगर 12 फरवरी 2022।प्रेक्षक आलापुर श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह IAS व प्रेक्षक जलालपुर श्री T. N हरिहरन IAS ने जिलास्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करने के उपरान्त एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में बने स्ट्रांग रूम का व्यापक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों को अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। इनके दोनो लाइज़निंग ऑफिसर के साथ साथ उप जिलाधिकारीआलापुर, उप जिलाधिकारी जलालपुर, तहसीलदार आलापुर एवं सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय उपस्थित थे

In