रफीगंज बाजार में शुद्ध जल पीने के लिये दर दर भटकने को मजबूर हैं बाज़ारवासी

0
256

अम्बेडकर नगर
जलालपुर क्षेत्र में स्थित रफीगंज बाजार निकट मछली मंडी स्थित इंडिया मार्का हैंड पंप की दुर्दशा बेहद खराब है।जहां पर बाजार वासियों ग्राम वासियों शुद्ध पेयजल पीने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसपर किसी की नज़र नही पड़ रही है। सरकार कितना भी लोगो के हित में कार्य करने की योजना बनाये और अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ मिले लेकिन यहाँ पर सम्बंधित विभाग के लोग उस पर पलीता लगा दे रहें हैं।

In