समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
139

अंबेडकर नगर
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र प्रभारियों तथा मंडी सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई। डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद दिनांक 1 नवंबर 2022 से 28 फरवरी 2022 तक होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय सभी केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र समय से खोलें जाय। क्रय केंद्रों पर क्रय संबंधी अभिलेख टोकन पंजीका, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, धान रिजेक्शन पंजिका, क्रय तक पट्टी, क्रय पंजिका, स्टाक पंजीका, बोरा रजिस्टर, हाइब्रिड धान के संबंध में कृषक का घोषणा पत्र तथा हाइब्रिड बीज खरीद प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से रखे जाएं। धान उपार्जन केन्द्रों की साफ-सफाई, डनेज, कम्प्यूटर, जनरेटर, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट एवं अन्य मूलभूत तैयारी समय सीमा में पूर्ण कराई जाय। प्रत्येक क्रय केंद्रों पर किसानों की सुख सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, बैठने की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, किसानों के धान की सुरक्षा हेतु त्रिपाल आदि की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी धान क्रय केंद्र पर अपना धान बेच सकते हैं यदि कोई किसान किसी केंद्र पर एक बार अपना धान बेच लेता है तो अगली बार उसे धान की शेष मात्रा उसी केंद्र पर बेचनी होगी। जिलाधिकारी महोदय ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान क्रय प्रारम्भ होने से पूर्व केंद्र व्यवस्था संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ, एलडीएम आशीष सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

In