भियांव दरगाह अम्बेडकर नगर/ईद के मौके पर जहां सभी मुसलमानों में नये कपड़े पहने का रिवाज़ रहता है वहीं बहुत से ऐसे गरीब परिवार के लोग भी हैं जिसको ईद के दिन भी नये कपड़े नहीं मिल पाते बड़ों के साथ साथ मासूम बच्चे भी नये कपड़े पहने से महरूम रह जाते हैं तो ऐसे में आज भियांव दरगाह में मीर मसऊद फाउंडेशन व क़लम कबीला संस्था के बैनर तले सैकड़ों लोगों को अलविदा जुमा के मौके पर नये कपड़े देते हुए उनको ईद की खुशियों को चार चांद लगाने की कोशिश की गई जिस कार्यक्रम की लोगों ने काफी सराहना भी किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीर मसऊद फाउंडेशन के अध्यक्ष हाशिम सिद्दीकी, महाबली सोनी , मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद सद्दाम, ज़ीशान हैदर , रफीउल्लाह अंसारी आदि तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे
In