जहांगीरगंज /अम्बेडकरनगर
यह तस्वीर है नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज नरियांव की..जहां आप समझ नहीं पाएंगे की गंदगी से जूझ रहा है नगर पंचायत जहांगीर गंज जो सरकार स्वच्छता अभियान चलाती हैं वो अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं नगर पंचायत जहांगीर गंज में बताते चलें कि जहां सरकार बड़े-बड़े दावे करती है , स्वच्छता, शिक्षा को लेकर वह कितना सही है यह तस्वीर उसका जीता जागता प्रमाण है..और बगल में राजकीय आई टी आई कॉलेज है जहां शिक्षा लेने के लिए शिक्षार्थियों को इसी रोड से हर रोज जाना पड़ता है और वहीं सामने पावर हाउस पड़ता है वहीं बगल में ही हाजीपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी जाता है जहां से आई.पी.एसश्री आशीष कुमार सिंह (IG)वहीं उनके आवास पर जाने का रास्ते का यह हाल है!शर्म आती है ऐसे चेयरमैन और ऐसे अधिशासी अधिकारी को सिस्टम, व्यवस्था सब ध्वस्त हैं नगर पंचायत जहांगीर गंज ।
✍️ मो. हाशिम