राष्ट्रीय प्रवासी मंच के जिलाध्यक्ष शिव नाथ त्रिपाठी “बबलू” ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डा फहराकर किया शहीदों को नमन

0
251

ब्यूरो रिपोर्ट
अम्बेडकर नगर- राष्ट्रीय प्रवासी मंच के जिलाध्यक्ष शिव नाथ त्रिपाठी “बबलू” ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झण्डा फहराकर किया शहीदों को नमन। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है। विगत वर्षों से मनाये गये गणतंत्र दिवस से यह महसूस हो रहा है कि हम देश को विकसित बनाने में सही दिशा में काम हो रहा है।जो प्रगति निरन्तर हुई है ऐसी ही हमारी प्रगति जारी रहे। और देश राष्ट्र संगठन मजबूत होकर आगे बढ़ता रहे। इस मौके पर जिला प्रभारी संगठन बृजेश सिंह, धूर्झती पाठक जिला प्रभारी सनातन धर्म, राम अवध पाण्डेय, विकास सिंह, महेश विश्वकर्मा, मनोज गौड़, डॉ शर्मा, राजीव पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

In