मोहम्मद शारिक की प्रथम पुण्यतिथि पर मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0
80

जलालपुर अंबेडकर नगर:- मोहम्मद शारीक की प्रथम पुण्यतिथि पर मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कालेज में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मोहम्मद शारिक का जन्म 15 अप्रैल सन 1986 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज अंतर्गत पटैला गांव में हुआ था।उनके पिता का नाम मास्टर अमीरूल्लाह एवं माता का नाम कुरैशा बेगम था।वह अपने भाई बहनों में सबसे बड़े थे।उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई एवं उन्होंने उच्च शिक्षा मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर से प्राप्त किया।उनका विवाह मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज जलालपुर के संस्थापक स्वर्गीय मौलाना शफीक अहमद कासमी की पुत्री आबिदा खातून के साथ हुआ था।वह बहुत ही विलक्षण प्रतिभा के धनी एवं गरीबों के मसीहा थे।14 जुलाई 2023 को मोहम्मद शारिक का रात में सोते समय असामयिक निधन हो गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने नीम का पौधा लगाकर किया। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में छात्राओं ने 51 वृक्ष लगाए। विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने स्वर्गीय मोहम्मद शारिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोहम्मद शारिक गरीबों के मसीहा थे।उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी विशेष रुचि रही है।उन्होंने अपने जीवन में जो कार्य किए वह आज हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।प्रिंसिपल गुलिस्तां अंजुम ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हमें प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए।प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों को स्कूल में सिखाया जाता है कि हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। परंतु बच्चों को पूर्ण रुप से यह सिखाया जाना चाहिए कि हमें प्रति सप्ताह या महीने में एक ना एक पौधा अपने घर के आस-पास जरूर लगाना चाहिए।अगर हम इस बात को तेजी से नहीं सोचेंगे तो हम पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाएंगे।इस मौके पर स्कूल के परिसर में नीम,आम,अशोक, जामुन एवं अन्य वृक्ष लगाए गए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल ने किया उक्त अवसर पर मोहम्मद राशिद, आमिना खातून, तज्यींन आएशा, शेर अब्बास, कुमार गौरव, सानिया सिराज, मौहम्मद अहमद, फरहीन फातिमा, हमना मरियम, मोहम्मदी खातून, आबिदा खातून, पैग़ाम फाउंडेशन अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद जमाल, मौलाना अतीक अहमद नदवी, विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद, मरगूब अहमद, जगदीश साहू, विकास अग्रहरी, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद वसीम, तहसीन फातमा, इशरत जहां, नाजरा सलमा, अतिया फिरदौस, शगुफ्ता यास्मीन, सूफिया अंजुम, उमालिया खातून, उमैजा मरियम, शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × four =