भीषण एक्सिडेंट में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

0
297

जैतपुर/अंबेडकरनगर

जानकारी के मुताबिक़ जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमखोर निवासी निखिल उर्फ़ बंटू पुत्र राकेश राजभर उम्र लगभग 25 वर्ष अपने बुआ माधुरी व 12 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी पुत्री इंद्रेश निवासी जिन्नापुर थाना आलापुर जनपद अंबेडकरनगर को अपने यहां कुसुमखोर आ रहा था कि एक डी जे की गाड़ी से कुसुमखोर के पास टक्कर हो गई जिससे राकेश राजभर की मौके पर मौत हो गई तथा बच्ची लक्ष्मी का दायां पैर टूट गया एवम् बुआ माधुरी के हाथ में गम्भीर चोटें आई हैं। जानकारी होते ही जैतपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरु कर दिया है। घायलों का नगपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =