जैतपुर थाना क्षेत्र के बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

0
388

अम्बेडकर नगर / अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जलालपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में जैतपुर थाना प्रभारी विवेक वर्मा आदि टीम 18 जून को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त बंदीपुर मोड़ नेवादा में चेकिंग में बलात्कार संबंधित अभियुक्त इकरार उर्फ़ आकाश पुत्र अनवर अली निवासी भटपुरवा पैकौली बाजार को उपनिरीक्षक जंगेश हुसैन का० परविंदर कुमार यादव ने गिरफ्तार कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।

In