महरुआ/ अम्बेडकरनगर कटेहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजूरडीह में त्रैमासिक जन सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता विजय बहादुर कोर्डिनेटर जी कर रहे थे। गाँव गरीब महापंचायत में, मुख्य अतिथि के रूप में कृषि के बैज्ञानिक रामगोपाल वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जय प्रकाश वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित रहे। त्रैमासिक जन सम्मेलन का उद्देश्य था कि गाँव गरीब महापंचायत के लोग अपने हक की लड़ाई लडे। जिसमें विजय बहादुर के द्वारा लोगों को बताया गया कि अपनी लड़ाई के लिए आप को ही लडना पड़ता है। सरकारी योजनाएँ, आरक्षण के तहत नौकरी, अच्छी शिक्षा एवं अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई। इस त्रैमासिक जन सम्मेलन में गाँव गरीब जन सम्मेलन विजय बहादुर कोर्डिनेटर, पुन्नू राम अध्यक्ष, थिम्फू सचिव, पुनम अध्यक्ष समुदाय सरिता, रेखा, एवं पदाधिकारी एवं कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
कृष्ण देव की रिपोर्ट
In