जैतपुर थाना क्षेत्र में 18वर्षीय लड़के की डूबने की सूचना तलाश जारी

0
818

ब्रेकिंग न्यूज़ अंबेडकर नगर विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर में आलमपुर रेडहा थाना अहरौला निवासी अपने मौसा अजयभान चौहान के यहां आया हुआ था जो मछली मारने के लिए गया और डूब गया डूबने वाले का नाम विनोद चौहान पुत्र रामजीत चौहान बताया जा रहा है। पोलिस को सूचना दे दी गई है तलाश अभी जारी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

In