पकी फसल में सर्कसी के बल पर विपक्षी ने भरा पानी

0
70

जैतपुर/अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के पूराबदलही निवासिनी राजकुमारी पत्नी ठाकुरदीन ने कुछ दिन पहले थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र कोई ठोस कार्यवाही न होने पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही मेरे पटीदार दिनेश निषाद पुत्र सियाराम , अनीता पत्नी दिनेश जिनका खेत मेरे खेत के बगल है । विपक्षी अपने खेत में समर सेवल लगाए हुए हैं । मैं अपने खेत में धान की फसल लगाई थी और फ़सल पककर तैयार थी। विपक्षी अपनी सर्कसी के बल पर पकी फसल में पानी भर दिए। पीड़िता ने पंपिंग सेट से पानी निकाली तो विपक्षी पुनः अपने समर सेवल से पानी भर दिए । जबकि मैं गेहूं की बुआई करने वाली थी और विपक्षी खेत की मेढ़ भी काट दे रहे हैं। जिसकी उलाहना देते हैं तो विपक्षी व उनका पुत्र सरवन भद्दी भद्दी मां बहन की गाली गुप्ता देते हैं और मारने की धमकी देने लगते हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − six =