अम्बेडकरनगर
केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली एवं के मास न्यूज़ बैनर तले 120 मीडिया प्रभारी को आई कार्ड वितरित किया गया और उन्हें प्रशिक्षण भी राष्ट्रीय संपादक संदीप सर के द्वारा संविधान के नियमों के बारे में बताया गया। केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली और के मांस न्यूज़ नेटवर्क बैनर तले आयोजित मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार पल्थी आजमगढ़ जिले में राष्ट्रीय संपादक संदीप सर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्हें राष्ट्रीय संपादक संदीप सर के द्वारा संविधान के नियमों के बारे में बताया गया जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास जी के द्वारा मानव के अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक120 मीडिया प्रभारी को प्रशिक्षण देने का कार्य किये और मीडिया प्रभारी को प्रशिक्षण देते समय अवगत भी कराए की दबे कुचले लोगों की आवाज के मांस न्यूज़ नेटवर्क के द्वारा उनकी बातों को पदाधिकारी तक पहुंचाने का कार्यकरे के मास न्यूज़ के पत्रकारों को भी दिशा निर्देश दिया गया की हर ग्राम सभा में मीडिया प्रभारी की बातों को पदाधिकारी तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे दबे कुचले लोगों की कानूनी तरीके से उन्हें न्याय मिल सके।एच,आर/एच, ओ, डी लक्ष्मीकांत कौशल जी जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास सर को माला पहना कर हाथ मिलाकर राम लक्ष्मण की तरह भाईचारा को बनाए रखने का यह संदेश सभी मीडिया प्रभारीओ को देने का कार्य किये जिससे सभी मीडिया प्रभारी एकत्र होकर कार्य करने का काम करें और मीडिया प्रभारी ने अपने गांव के दबे कुछले लोगों का आवाज के मास न्यूज़ नेटवर्क के द्वारा ग्राम वासियों की बातों को पदाधिकारी तक पहुंचाने का कार्य करें जिसे दबे कुचले लोगों को कानूनी तरीके से न्याय मिल सके।
रिपोर्ट – वीर बहादुर यादव





