आयुष हेल्थ केयर एण्ड मैटरनिटी होम के डॉ ने बचाये कई मरीजों के जान

0
0

चैनपुर अम्बेडकरनगर :- *आयुष हेल्थ केयर एण्ड मैटरनिटी होम के डॉ ने बचाये कई मरीजों के जान*
अभी हाल ही में ब्लॉक भियांव के अंतर्गत चैनपुर बाजार में खुला ये अस्पताल कई लोगो की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। आये दिन हो रहे सर्प दंश से हो रही मौत से लोगो के मन भय बना रहता था। लोगों को सर्प दंश से बचने के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ता था। समय ज्यादा बीत जाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती थी। लोग गहनागन बाबा के यहाँ फेरे लेकर पंडित जी से झाड़फूंक भी करवाते रहे हैं। लेकिन चैनपुर बाजार में अस्पताल खुल जाने से स्थानीय लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दिया है।क्योंकि यहाँ पर जनरल सर्जरी, नेबुलाइजर, ऑक्सीजन, मॉनिटर, ई. सी. जी. सांप काटे हुए मरीजों का इलाज , नार्मल डिलवरी, पथरी का सफल इलाज उपलब्ध हैं। डॉ विजय बहादुर ने बताया कि यहाँ पर हर प्रकार के इलाज एवं ऑपरेशन सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध है। यहाँ पर अच्छे अच्छे डॉक्टरों की टीम जैसे डॉ सीमान्त यादव (बाल रोग एवं सूगर रोग विशेषज्ञ) डॉ नसरीन बानो स्त्री रोग विशेषज्ञ हमेशा उपस्थित रहते हैं। कोई मरीज कभी भी आकर इलाज करा सकता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें