जलालपुर अम्बेडकर नगर
जलालपुर विधानसभा से विधायक मा सुभाष राय नील गाय से एक्सीडेंट में बाल बाल बचे। जानकारी के मुताबिक टाण्डा के पूर्व सपा विधायक अजीमुलहक पहलवान की आज मृत्यु हो गयी थी जोकि जलालपुर के विधायक सुभाष राय जी टाण्डा गए हुए थे और वहाँ से वापस अपने घर आ रहे थे कि अम्मरपुर नेवादा के बीच गोविंदपुर के पास अचानक रोड पर नीलगाय का झुंड आ गया उसको बचाने में गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी और नीलगाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। लेकिन विधायक सहित गनर ड्राइबर बाल बाल बच गये।
In
